यात्री बसों के संचालन क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित
गुना | नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है। फैलाव को रोकने के लिए एवं लोक सुरक्षा की दृष्टि से म.प्र. मोटरयान नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए एवं परिवहन आयुक्त ग्वालियर म.प्र. का पत्र के पालन में कलेक्टर एस.विश्वनाथन द्वारा 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक गुनाजिले में अन्तर्राज्यीय बस परिवहन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने राजस्थान की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों के संचालन को गुना जिले की क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उन्होंने जिले के आमजन से अपील की है कि कही भी यात्रा करने से बचें। कहीं भी बाहर के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में न आएं। जब तक बहुत आवश्यक न हो तो यात्रा स्थगित करें।