" alt="" aria-hidden="true" />
खण्डवा 23 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सभी आवश्यक उपाय किए जायें। शासकीय अस्पतालों के साथ साथ जिला मुख्यालय के बड़े बड़े प्रायवेट हॉस्पिटल्स व नर्सिंग होम्स में भी आपातकाल के लिए आवश्यक सुविधाएं तैयार रखी जायंे। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने
सोमवार को कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने के लिए गठित जिला प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे, अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. संजय दादू, आयुक्त नगर निगम श्री हिमांशु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आर.एम.ओ. डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला एपिडिययोलॉजिस्ट आई.डी.एस.पी. डॉ. योगेश शर्मा भी मौजूद थे।